सोनभद्र: दो पत्रकारों को गोली मारने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दो स्थानीय पत्रकारों को गोली मारने के मामले में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दो स्थानीय पत्रकारों को गोली मारने के मामले में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मामले में बिहार के कैमूर जिले के निवासी ब्रजेश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि जायसवाल के पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं.
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना से एक दिन पहले उसका दोनों पत्रकारों से विवाद हो गया था.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 दिन पहले यहां कलियारी बाजार इलाके में अज्ञात हमलावरों ने स्थानीय अखबारों में काम करने वाले दोनों पत्रकारों को कथित तौर पर गोली मार दी थी.
थाना प्रभारी प्रणव श्रीवास्तव ने बताया था, ‘‘विभिन्न समाचार पत्रों के लिए काम करने वाले पत्रकार श्याम सुंदर पांडे और लड्डू पांडे जब एक होटल में बैठे थे, तभी उन्हें मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी.’’ बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
सोनभद्र: घर के दरवाजे पर बैठे 2 सगे भाई आए आकाशीय बिजली की चपेट में, हुई मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT