तीन बच्चों की मां प्रीती हो गई थी प्रेमी से प्रेग्नेंट, पेट में पल रहे बच्चे ने लिखी महिला की मौत की कहानी!
यूपी के बस्ती जिले के एक गांव से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था. महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने की थी.
ADVERTISEMENT

Basti Crime News: बस्ती जिले में 20 नवंबर को पुलिस को खेत में एक शादीशुदा महिला का खून से सना हुआ शव मिला. महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई यही. यह नजारा तब और डरावना हुआ जब शव के पास महिला का रोता-बिलखता हुआ 2 साल का बच्चा मिला. वारदात से दहशत फैला गई. सवाल था कि किसने महिला को इतनी दर्दनाक मौत दी? पुलिस के सामने चुनौती थी कि इस गुमनाम लाश के पीछे छिपे हत्यारे को कैसे सामने लाया जाए. एसपी अभिनंदन ने सर्विलांस, फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की विशेष टीमों को मैदान में उतारा. टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कुछ ही घंटों में इस अपराधी को बेनकाब कर दिया.
गर्भ में पल रहे बच्चे ने लिखी मौत की स्क्रिप्ट?
मृतका की पहचान सिद्धार्थनगर जिले के बांसी की रहने वाली प्रीति के रूप में हुई. पुलिस जब मृतिका के पति तक पहुंची, तो कहानी में एक सनसनीखेज मोड़ आया. तीन बच्चों की मां प्रीति का पिछले कुछ समय से उसी के गांव के दिलीप कुमार अग्रहरि नाम के 28 साल के युवक से अफेयर था. यह नाजायज रिश्ता जल्द ही हत्या का कारण बन गया. पूछताछ में दिलीप अग्रहरि ने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला था. प्रेम संबंध के दौरान प्रीति गर्भवती हो गई थी. उसके पेट में दिलीप का बच्चा पल रहा था. इसी गर्भ को लेकर प्रीति लगातार दिलीप पर घर से भागने और शादी करने का दबाव बना रही थी. जब दिलीप को लगा कि पानी सिर से ऊपर चला गया है तो उसने खौफनाक योजना बना डाली.
दिलीप ने प्रीति को घर से भागने के बहाने बस्ती बुलाया. प्रीति अपने छोटे बेटे के साथ आई. मौका मिलते ही उसने अपनी प्रेमिका प्रीति के गले पर चाकू से निर्मम वार किया और उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या को छिपाने के लिए उसने शव के कपड़े फाड़ दिए और घटनास्थल पर शराब और पानी की बोतलें छोड़ दीं. ताकि पुलिस इस जघन्य घटना को रेप और मर्डर समझे. इसके बाद दिलीप बच्चे को रोता-चिल्लाता वहीं छोड़कर फरार हो गया. बाद में किसी राहगीर ने बच्चे को देखा और पुलिस को सूचना दी. मृतका की सास की शिकायत पर रुधौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू की.
यह भी पढ़ें...
अपराधी पहुंचा जेल
एसपी अभिनंदन ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप अग्रहरि को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज से भी यह साफ हो गया कि घटना से पहले दिलीप ही प्रीति के साथ था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हालांकि रेप की पुष्टि नहीं हुई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या का एकमात्र कारण प्रेम प्रसंग और अनचाहा गर्भ ही था. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: मदद करने के लिए गई थी 19 साल की लड़की... उसकी अर्धनग्न लाश नाले में पड़ी मिली











