लेटेस्ट न्यूज़

अंबेडकरनगर में किचन में पड़ी मिली महिला टीचर की बॉडी, मंजर था डरावना... हत्या के शक में इस शख्स को दबोचा गया

केके पांडेय

UP Crime News: अंबेडकरनगर के गांधी आश्रम परिसर में शिक्षिका की गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या. किचन में मिला खून से लथपथ शव. शक के आधार पर पुलिस ने भाजपा के पूर्व नगर प्रवक्ता (पति) को लिया हिरासत में.

ADVERTISEMENT

UP Crime News
UP Crime News
social share

UP Crime News: अंबेडकरनगर में अकबरपुर इलाके के गांधी आश्रम परिसर सोमवार को अचानक सनसनी फैल गई. गांधी आश्रम के आवासीय परिसर के एक घर में जहां शांति होनी चाहिए थी, वहां खून से सनी एक लाश मिली जिसे देख हर कोई सहम गया. यहां एक स्कूल की टीचर की उनके ही घर के किचन में दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त घर में सन्नाटा था. बच्चे स्कूल गए थे और परिवार के बाकी लोग भी बाहर थे. मृतका किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं गई थीं. हत्यारे ने इसी अकेलेपन का फायदा उठाया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो टीचर का शव किचन में खून से लथपथ पड़ा मिला. हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी.

यह भी पढ़ें...