लेटेस्ट न्यूज़

लेस्बियन संबंध बनाने के चक्कर में रेनू और मालती ने सारी हदें पार कर दी! ये दोनों औरतें कांड कर गईं

यूपी तक

Crime News: यूपी के फतेहपुर में समलैंगिक संबंधों के चलते एक पत्नी ने अपनी सहेली के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची और अपने ही पति सुमेर सिंह की सुपारी देकर हत्या करवा दी. 1.5 साल पहले हुई एक मुलाकात ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया.

ADVERTISEMENT

social share
google news
up news

1/7

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के टीकरा गांव में हुई एक किसान की नृशंस हत्या ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है. यह कहानी सिर्फ कत्ल की नहीं बल्कि एक ऐसे उलझे हुए रिश्तों की है जिसमें एक पत्नी ने अपनी सहेली के साथ मिलकर अपने ही सुहाग की बलि चढ़ा दी. अरहर के खेत में बिना सिर के मिले सुमेर सिंह के शव की गुत्थी जब पुलिस ने सुलझाई तो हकीकत सुनकर अधिकारियों के भी होश उड़ गए.
 

up news

2/7

किसान सुमेर सिंह और उनकी पत्नी रेनू देवी की जिंदगी तब तक पटरी पर थी.जब तक उनकी मुलाकात मालती देवी नाम की महिला से नहीं हुई थी. तीन शादियां कर चुकी मालती और रेनू के बीच दोस्ती इस कदर बढ़ी कि दोनों के बीच समलैंगिक संबंध बन गए.दोनों साथ में जिंदगी गुजारना चाहती थीं. लेकिन इस रास्ते का सबसे बड़ा कांटा सुमेर सिंह थे.
 

up news

3/7

जब सुमेर को पत्नी के इन रिश्तों की भनक लगी तो उन्होंने मालती का घर आना बंद करवा दिया. बस यही पाबंदी सुमेर की मौत का कारण बन गई. सुमेर को रास्ते से हटाने के लिए दोनों महिलाओं ने एक सुपारी किलर का सहारा लिया.

up news

4/7

मालती ने अपने पुराने परिचित जितेंद्र गुप्ता उर्फ जिद्दी से संपर्क किया.. हत्या की डील 60 हजार रुपये में पक्की हुई. हद तो तब हो गई जब पत्नी रेनू ने ही अपने पति को मरवाने के लिए पहली किस्त के तौर पर 8 हजार रुपये अपनी सहेली मालती को दिए.
 

up news

5/7

14 जनवरी की काली रात को साजिश को अंजाम दिया गया. जितेंद्र ने अपने दो साथियों राजू सोनकर और रामप्रकाश के साथ मिलकर सुमेर सिंह को घेरा. हत्यारों ने पहले रस्सी से सुमेर का गला घोंटा और फिर बेरहमी से चाकू से उनका सिर धड़ से अलग कर दिया. कत्ल के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया ताकि यह एक साधारण रंजिश का मामला लगे.
 

up news

6/7

फतेहपुर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो कड़ियां आपस में जुड़ती गईं. पुलिस ने हत्या की मुख्य साजिशकर्ता पत्नी रेनू देवी, उसकी सहेली मालती देवी और एक सहयोगी राजू सोनकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
 

up news

7/7

यह मामला अवैध और समलैंगिक संबंधों के चलते हुई हत्या का है. तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है. मुख्य शूटर जितेंद्र जिद्दी और रामप्रकाश अभी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. जल्द ही उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.'
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp