12 सालों से सगी भाभी के साथ शादी के अरमान पाल रहे थे दो भाई, छोटा भाई बना रोड़ा तो मार डाला
Baghpat उत्तर प्रदेश के बागपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार में जो हुआ है, उसने रिश्तों को ही शर्मसार कर डाला है. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Baghpat
UP News: 12 साल पहले बागपत के गांव गुराना में सुखवीर नाम के शख्स की मौत हुई थी. सुखवीर के 3 छोटे भाई ओर थे, जिनका नाम उदयवीर, ओमवीर और यशवीर था. ऐसे में परिजनों ने सुखवीर की पत्नी रितु की शादी परिवार में सबसे छोटे यशवीर के साथ करवा दी. बीच के दोनों भाई यानी ओमवीर और उदयवीर ने शादी नहीं की. अपने सबसे बड़े भाई की पत्नी से शादी करने के बाद यशवीर अपनी जिंदगी खुशी-खुशी जी रहा था. मगर अंदर ही अंदर यशवीर के दोनों बड़े भाई रितु से ही शादी करना चाहते थे और वह दोनों मन ही मन अपने छोटे भाई यशवीर से जलते थे. मगर शायद ही यशवीर को कभी इस बात का अंदाजा रहा होगा कि उसने अपने सबसे बड़े भाई की पत्नी के साथ शादी करना ही, उसकी हत्या का कारण बना जाएगा और उसके दोनों बड़े भाई ही उसकी हत्या को अंजाम दे डालेंगे.









