मेरठ में युवक के मामी के साथ थे अवैध संबंध? ‘भांजे ने मामा को ही रास्ते से हटा दिया’ जानें

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां भांजे ने ही अपने मामा की गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि मेरठ के थाना सरूरपुर में हेयर सैलून संचालक संदीप पिछले दो दिनों से लापता था. अब पुलिस ने इस मामले में ऐसा खुलासा किया है, जिससे सुनकर हर कोई सकते में हैं और इस खुलासे ने रिश्तों को ही शर्मसार कर दिया है.

पुलिस ने आरोपी भांजे जोनी की निशानदेही पर संदीप का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि संदीप की पत्नी यानी जोनी की मामी के जोनी से अवैध संबंध थे. पुलिस ने खुलासा किया है कि मामी-भांजे के बीच अवैध संबंध थे, जिसको लेकर भांजे ने अपने ही मामा की गोली मारकर हत्या कर दी.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल यह पूरा मामला मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, गांव डाहरा निवासी संदीप हेयर सैलून चलाता था. 2 फरवरी को दुकान पर था और किसी की कॉल आई और वह दुकान से निकल गया. इसके बाद से वह घर वापस नहीं आया. दो दिनों तक परिजन उसको तलाशते रहे. जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को अनहोनी की आशंका जताते हुए संदीप के परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की.

मामी-भांजे में थे अवैध संबंध

ADVERTISEMENT

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जोनी के संदीप की पत्नी, जो की जोनी की मामी लगती है, उससे अवैध संबंध थे. इसके चलते ही जोनी ने संदीप को मौत के घाट उतारा और उसके शव को ईख के खेत में छिपा दिया. पुलिस ने इस मामले में जोनी और मृतक संदीप की पत्नी यानी जॉनी की मामी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामी-भांजे ने मिल मामा को रास्ते से हटाने का बनाया था प्लान

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर संदीप के भांजे जोनी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार,  पुलिस ने संदीप की पत्नी और जोनी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो उसमें सामने आया कि संदीप की पत्नी और जोनी में लगातार बातें होती थी.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद पुलिस ने जोनी से पूछताछ की तो पता चला कि संदीप के भांजे जोनी का संदीप के घर आना जाना था. इस दौरान भांजे जोनी के प्रेम संबंध उसके मामा संदीप की पत्नी से हो गए थे. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले संदीप को इन दोनों के संबंधों की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद से ही मृतक संदीप इनके संबंधों में बाधा बनने लगा. इसके बाद ही मामी और भांजे ने मिलकर संदीप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी (देहात) अनिरुद्ध कुमार ने बताया, “सरूरपुर थाना पुलिस को 2 दिन पहले एक गुमशुदगी की सूचना मिली थी, जिसका नाम संदीप था. जांच के बाद मृतक के भांजे को हिरासत में लिया गया, जिसका नाम जोनी है. जोनी की निशानदेही पर ही संदीप का शव बरामद किया गया है. संभवत उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. संदीप की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है. प्रथम दृष्टया निकल के सामने आया है कि संदीप की पत्नी और जोनी के बीच संबंध थे.”

मेरठ: जिस घर में किया फर्नीचर का काम उसी घर में की लूट! बोला- बच्चा बीमार है, कर्ज हो गया

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT