अयोध्या: पुलिस का दावा- 32 वर्षीय टीचर का नाबालिग से प्रेम संबंध रखना बना मौत का कारण
अयोध्या (ayodhya news) में शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड (supriya verma murder case) का पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. लगभग 1 महीने पहले हुए…
ADVERTISEMENT

अयोध्या (ayodhya news) में शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड (supriya verma murder case) का पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. लगभग 1 महीने पहले हुए इस नृशंस हत्याकांड के खुलासे के लिए अयोध्या पुलिस ने हाईटेक तरीका अपनाया. सीसीटीवी कैमरे के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंची. इसके बाद जो खुलासा हुआ उसने हर किसी को चौंका दिया.









