'उनकी वजह से हम दो राज्यसभा की सीट हारे', जयंत चौधरी पर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव

यूपी तक

ADVERTISEMENT

अखिलेश का जयंत चौधरी पर तंज
अखिलेश का जयंत चौधरी पर तंज
social share
google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव को लेकर नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव एक्टिव मोड में आ गए हैं. इस बीच चुनाव प्रचार में मुरादाबाद पहुंचे अखिलेश यादव ने अपने पूर्व साथी और अब NDA का हिस्सा जयंत चौधरी (रालोद चीफ) को निशाने पर लिया. वहीं, इस दौरान अखिलेश ने दावा किया कि इस बार यूपी में लड़ाई केवल एक सीट पर है और  सीटें गठबंधन जीत रही है. 

जयंत पर अखिलेश का तंज

बता दें कि कुछ दिनों पहले लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अखिलेश पर हमला बोला था. उन्होंने आरोप लगाया था कि वह गठबंधन में हमें दबाना चाहते थे. वहीं जयंत चौधरी के इसी बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. मुरादाबाद में अखिलेश ने कहा कि, ' यदि उनको दबाया होता तो उनकी पार्टी माइनस में होती. फिर भी ये 9 विधायक कहां से आ गए.' सपा प्रमुख ने आगे कहा कि,'मैने जयंत को राज्यसभा की एक सीट दे दी. इसलिए मेरी तो एक राज्यसभा की सीट कम हो गई. 37 विधायकों पर एक राज्यसभा होती है लेकिन ये भी मैंने उनको दे दी. उनकी वजह से हमें दो राज्यसभा सीटों का नुकसान हुआ.;

वार-पलटवार का दौर जारी

दरअसल, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी सोमवार को मुरादाबाद में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए बड़ा आरोप लगाया था. जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव से आपके पारिवारिक संबंध थे, इसपर जयंत चौधरी ने कहा- अब वह एक रूपए का मुल्य बता रहे हैं. तब आगे पूछा गया कि क्या पारिवारिक संबंधों में कोई खटास आएगी. तब जयंत चौधरी ने कहा, 'यह राजनीति है सबके एक-दूसरे के साथ संबंध रहते हैं.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एनडीए का हिस्सा बनने से पहले आरएलडी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन था. तब जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था, ‘मैं क्या चवन्नी हूं, जो पलट जाऊंगा.’ एनडीए में जाने के बाद जयंत चौधरी के बयान का वीडियो भी वायरल हुआ था.
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT