गाजियाबाद: प्रेमिका ने एक रात होटल में रुकने से किया इनकार तो प्रेमी ने गला दबाकर मार डाला
26 दिसंबर को गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके पर रॉयल रेजीडेंसी होटल शिवम विहार में पुलिस को एक महिला का शव मिला था. पुलिस ने जांच…
ADVERTISEMENT
26 दिसंबर को गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके पर रॉयल रेजीडेंसी होटल शिवम विहार में पुलिस को एक महिला का शव मिला था. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि मरने वाली महिला बागपत की रहने वाली थी. पुलिस ने पंचनामा करके लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
गाजियाबाद पुलिस ने महिला के पति राजकुमार से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि गौतम नाम के एक शख्स से मृतिका का मिलना जुलना था और अक्सर उससे मिलने गाजियाबाद आया करती थी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग थे.
पुलिस के मुताबिक, 25 तारीख को भी गौतम और महिला रॉयल रेजीडेंसी होटल करीब 8:30 बजे पहुंचे थे. जिसके बाद दूसरे दिन में किसी काम का बहाना करके गौतम होटल से बाहर चला गया और जब होटल के स्टाफ ने सफाई शुरू की तो देखा कमरे के अंदर एक महिला का शव पड़ा हुआ है.
जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई पुलिस ने जांच शुरू की और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए गौतम को गंगा नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ़्तारी के बाद गौतम ने पुलिस के सामने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है.
गौतम ने पुलिस को बताया कि वह दोनों रॉयल रेजिडेंसी करीब रात 8:00 बजे पहुंचे थे. गौतम रात भर महिला के साथ होटल में रुकना चाहता था. महिला इस बात के लिए तैयार नहीं थी, वो घर जाने की ज़िद्द कर रही थी. इसी बात से नाराज़ होकर गौतम ने महिला का गाला दबाकर कत्ल कर दिया और फिर होटल से फरार हो गया. आरोपी ने खुलासा किया कि पिछले तीन महीने से उसके महिला के साथ रिश्ते थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद: परिजनों से नाराज होकर बच्चे ने छोड़ा घर, फिर सैंटा क्लॉज बनकर आई पुलिस
ADVERTISEMENT