कार खरीदकर करनी थी मौज-मस्ती, स्‍कूली छात्रों ने 7वीं के स्टूडेंट को किडनैप कर मांगी फिरौती, फिर कर दी हत्या

संतोष बंसल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में  एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां  स्‍कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए एक छात्र का अपहरण किया था. ये आरोपी 50 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे ताकि वे स्‍कार्पियो खरीद सकें और मौज- मस्‍ती कर सकें. वहीं अपहरण के बाद उन्होंने छात्र की बड़ी बेहरहमी से हत्या भी कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. 

छात्र की कर दी हत्या 

बता दें कि पुलिस ने बताया कि कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र के अपहरण की योजना उसके ही गांव रहने वाले 11वीं के छात्र ने बनाई थी. आरोपी 11वीं के छात्र ने 12वीं में पढ़ने वाले  अपने सीनियर को जब यह प्लान सुनाया तो वह भी इसमें शामिल हो गया. इन दोनों ने एक और छात्र को अपने साथ मिला लिया और गुटखा व्यापारी के बेटे को किडनैप कर लिया.  तीनों छात्रों ने रैपुरा गांव निवासी गुटखा व्यापारी राजधर के बेटे सुधांशु के अपहरण को पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया था. उन्हें लगा था कि वह कभी पकड़े नहीं जाएंगे. लेकिन फोन कॉल के चलते तीनों महज 6 घंटे के अंदर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. 

कार खरीदकर करनी थी मौज-मस्ती

आरोपी छात्रों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 50 लाख रुपये की रकम अपनी मौज मस्ती के लिए मांगी थी. ये लोग उस रकम से एक स्कॉर्पियो खरीद कर घूमना फिरना चाहते थे. जब आरोपियों पता लगा की सुधांशु के पिता के पास काफी पैसे हैं तो उन्हें शौक पूरा करने के लिए सुबोध का अपहरण कर उसके पिता से पैसा लेना सबसे आसान लगा. सबसे पहले एक अभियुक्त ने किसी के मोबाइल से सिम चोरी किया. फिर तीनों ने मिलकर कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र सुधांशु का अपहरण कर लिया.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों ने चोरी की हुई सिम से सुधांशु के पिता को फोन लगाया और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इस समय सुधांशु को पता चल गया कि उसका अपहरण हो गया है और उसके पिता से फिरौती मांगी जा रही है. ऐसे में उसने भागने की कोशिश की. उसने दोस्‍तों से कहा था कि वह सबको उनकी करतूत बता देगा. इसके बाद चारों ने मिलकर उसकी हत्‍या कर दी और फरार हो गए.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT