मुजफ्फरनगर में मिला औरैया की MBBS छात्र कृतिका का शव, केस बना मिस्ट्री, अब जीजा ने ये बताया
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में औरैया की रहने वाली एमबीबीएस छात्र कृतिका की मौत हुई थी. कृतिका का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ मिला था. इस मामले में पुलिस ने उसके सहपाठी कुणाल को जेल भेज दिया है. मगर मामले में कुछ सवालों के जवाब अभी भी बने हुए हैं. अब मृतका के जीजा ने कई चौंकाने वाली बात बताई हैं.
ADVERTISEMENT

Kritika Chauhan
UP News: मुजफ्फरनगर की MBBS छात्रा कृतिका चौहान की हत्या की गई या हादसे में उनकी जान गई? ये सवाल अभी भी बना हुआ है. औरैया की रहने वाली होनहार छात्रा कृतिका ने कठीन माने-जाने वाली नीट परीक्षा पास की और मुजफ्फरनगर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया. कृतिका का सपना डॉक्टर बनना था. वह पढ़ने में ही होशियार थी. मगर अब कृतिका इस दुनिया में नहीं रही और उसकी मौत भी रहस्य बन गई.









