Beta 2 का रेजिडेंशियल इलाका और कार के नीचे लड़की की बॉडी! खिसके हुए कपड़े और जख्म चीख कर कह रहे कि दरिंदगी हुई
Greater Noida Posh Area Crime: ग्रेटर नोएडा का बीटा-2 इलाका जहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और हाई-टेक पुलिस पेट्रोलिंग का दावा किया जाता है. वहां एक युवती का शव मिलना बेहद हैरान करने वाला है. सोमवार सुबह आई-ब्लॉक के पास एक कार के नीचे मिली युवती की लहूलुहान हालत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
ADVERTISEMENT

Greater Noida Posh Area Crime: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 जैसे पॉश इलाके में सोमवार सुबह एक लड़की की बॉडी पड़ी हुई मिली. इस दौरान लड़की के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. इसके साथ ही उसके कपड़े भी इधर-उधर थे. लड़की की बॉडी को देखकर ऐसा लग रहा था मानों उसके साथ रेप हुआ हो. लेकिन पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के बाद ही इस केस की गुत्थी सुलझ पाएगी कि आखिरी उस लड़की के साथ क्या हुआ है और कैसे उसकी बॉडी बीटा-2 के आई ब्लॉक तक पहुंची. क्योंकि इस रेजिडेंशियल इलाके में पुलिस की चौकसी रहती है और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. इन सबके बावजूद एक लड़की को सरेआम वहशी तरीके से हवस का शिकार बनाकर कैसे मार दिया गया. क्या पुलिस सो रही थी और उसकी चौकसी सर्द रातों में आराम के मूड में है. फिलहाल पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि इस घटना के पीछे का कोई खास सबूत मिल सके.









