दलित नाबालिग से रेप कर रहा था BJP नेता, पिता ने देख किया विरोध तो मार डाला? पूरा केस जानिए

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Maharajganj News: यूपी के महराजगंज में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक स्थानीय नेता पर दलित नाबालिग किशोरी से रेप और उसके पिता की हत्या का आरोप लगा है. नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी जब लड़की के साथ रेप कर रहा था, तो पीड़िता के पिता ने उसे देख विरोध किया. बाद में आरोपी ने लड़की के पिता को किसी अज्ञात जगह पर ले जाकर मार डाला.

महराजगंज के इस आरोपी नेता का नाम राही मासूम रजा है. वह बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष है. पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ 302, 376, 354, 452, 323, 504, 506, बाल संरक्षण अधिनियम,3/4 3(2) (v) जैसी आईपीसी की संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.

दरिंदगी का ये पूरा मामला जानिए

पीड़ित लड़की और उसके परिवार के संग महराजगंज में जो हुआ है वह यूपी सरकार के बेटी सुरक्षा के दावों की धज्जियां उड़ाता है. नाबालिग की शिकायत के मुताबिक उसका परिवार संतकबीरनगर का है और महराजगंज में शहर में किराए पर कमरा लेकर रहता है. पहले बीजेपी नेता ने भाई-बहनों में सबसे बड़ी इस नाबालिग लड़की के साथ रेप किया. किशोरी के पिता ने रेप करते देख लिया, तो उसे अनजान जगह ले जाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, लेकिन भाजपा नेता के रसूख की वजह से पीड़ित परिवार को अभी तक रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है. वहीं इस पूरे मामले में आरोपी बीजेपी नेता ने सभी तरह के आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि उसे षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है.

पीड़िता की तहरीर में लिखी ये बात

नाबालिग लड़की की उम्र 17 साल है. किशोरी ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया है कि कि घटना बीते 28 अगस्त की रात आठ बजे की है. उसका परिवार संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र का रहने वाला है. रोजी-रोटी की तलाश में पिता अपनी चार बेटियों व आठ साल के पुत्र के साथ महराजगंज आए थे. किराये के मकान में रहने के दौरान किशोरी का परिवार आरोपी के संपर्क में आ गया. युवती का पिता पिछले पांच साल से शहर में फुटपाथ के किनारे चाट-पकौड़ा बेचता था. पीड़िता के मुताबिक 28 अगस्त की रात को उसके पिता दुकान पर थे. उसी समय राही मासूम रजा उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ रेप करने लगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उसी दौरान उसके पिता घर आ गए. बेटी के साथ दरिंदगी देख उसे बचाने के लिए संघर्ष करने लगा. आरोप है कि आरोपी उसके पिता को घसीट कर कहीं अनजान जगह ले गया और उसकी हत्या कर दी. घटना से पहले आरोपी ने उसकी छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ भी की. साथ ही मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष पर रेप, हत्या जैसे गंभीर मामले दर्ज होने के बाद भाजपा जिला संयोजक संजय पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष के अलावा प्रदेश नेतृत्व को भेज दी गई है. आगे से जैसा निर्देश मिलेगा, उसका अनुपालन कराया जाएगा. पार्टी लेवल पर भी इसकी समीक्षा हो रही है.

पुलिस की भूमिका सवालो के घेरे में, लापरवाही से गई पीड़िता के पिता की जान?

भाजपा नेता द्वारा किराएदार के नाबालिग बेटियों से रेप और छेड़छाड़ के मामले में पुलिसिया लापरवाही खुल कर सामने आई है. घटना के दिन अगर पुलिस अपना काम की होती तो शायद पीड़िता का पिता जिंदा होता. 28 अगस्त को पीड़िता के पिता ने बीजेपी नेता बेटी के साथ रेप करते देखा, तो ये मामला शहर के नगर चौकी पर भी ले जाया गया. भाजपा नेता के रसूख के आगे यूपी पुलिस नतमस्तक हो गई और पुलिस दोनों पक्ष के एक-एक लोग पर शांति भंग कर कोरम पूरा कर लिया.

पिता की हत्या हुई या जहर खाकर जान दी?

ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि पुलिसिया कार्रवाई नहीं होता देख आहत पिता ने जहर खाकर अपनी जान दी है. हालांकि बाद में पुलिस को लगा कि यह मामला उसकी फजीहत करा सकता है, तो पीड़िता पर दबाव बनाकर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. हालांकि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ इस मामले में नियम के मुताबिक जांच और कार्रवाई का आश्वासन जरूर दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीड़िता किशोरी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और नियम के मुताबिक जांच कराई जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT