बरेली: शाकाहारी लोगों को दे दिया नॉनवेज सूप, शिकायत करने पर उनके साथ हुई मारपीट? मचा बवाल
Bareilly News: बरेली के स्टेडियम रोड स्थित पिंड बलूची नामक रेस्टोरेंट में 2 लोगों को गलत सूप पिलाने की वजह से हंगामा हो गया. आरोप है कि…
ADVERTISEMENT

Bareilly News: बरेली के स्टेडियम रोड स्थित पिंड बलूची नामक रेस्टोरेंट में 2 लोगों को गलत सूप पिलाने की वजह से हंगामा हो गया. आरोप है कि रेस्टोरेंट में कर्मचारियों की गलती से दोनों लोगों को नॉनवेज सूप दे दिया और फिर मामले की शिकायत मिलने पर कर्मचारियों ने उल्टा कस्टमर के साथ अभद्रता की. इसके बाद बात इस कदर बढ़ी कि देर रात रेस्टोरेंट में जमकर बवाल मच गया. खबर में आगे जानिए इसके बाद क्या-क्या हुआ?









