बांदा: किशोरी की मौत पर परिजनों ने दफनाई लाश, पुलिस ने कब्र से क्यों निकाला शव?
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. इसके बाद किशोरी के परिजनों ने बगैर किसी को…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. इसके बाद किशोरी के परिजनों ने बगैर किसी को सूचना दिए शव को दफन कर दिया था, लेकिन जैसे ही किशोरी के मामा को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने एसडीएम से पूरा मामला बताते हुए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम की मांग की, जिस पर एसडीएम सहित पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और शव को कब्र से निकालकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस-प्रशासन का कहना है कि रिपोर्ट के बाद तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.









