बांदा: कॉलेज के अंदर दलित छात्रा से छेड़खानी और मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कॉलेज के अंदर दलित छात्रा से कथित तौर पर छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता ने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कॉलेज के अंदर दलित छात्रा से कथित तौर पर छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर छेड़खानी और एससी/एसटी के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला शहर कोतवाली इलाके का है, जहां छात्रा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह 25 अगस्त को शहर के एक कॉलेज में प्रवेश पत्र लेने गई थी.
पीड़िता ने क्या बताया?
पीड़िता के मुताबिक, पड़ोस का रहने वाला युवक कॉलेज में आकर बिना किसी बात उसके बाल पकड़कर उसे मारने लगा. हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर भद्दी-भद्दी गालियां और जातिसूचक शब्दों से अपशब्द कहने लगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
छात्रा ने आगे बताया कि जब मेरी सहेली ने मुझे बचाने की कोशिश की तो वह उसे भी मारने लगा और जाते-जाते मुझे और मेरे घर वालों को जान से मारने की धमकी देकर निकल गया. उसके साथ 3 अन्य लोग भी थे, जिसे वह नहीं पहचानती. छात्रा ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
एसएचओ कोतवाली नगर मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि एक छात्रा ने अपने साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. तत्काल मामले में केस दर्ज किया गया है. नामजद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. किसी भी हाल में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
ADVERTISEMENT