सीतापुर: मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले बाबा बजरंग मुनि अरेस्ट

यूपी के सीतापुर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास को मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी भारी पड़ी है. पुलिस ने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी के सीतापुर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास को मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी भारी पड़ी है. पुलिस ने बजरंग मुनि को अरेस्ट कर लिया है. महंत को सीतापुर के खैराबाद से अरेस्ट किया गया है.

आपको बता दें कि बाबा की गिरफ्तारी को लेकर मुस्लिम समाज की महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही थीं. बजरंग मुनि को 354 ए 509 मु अपराध संख्या 142 / 22 के तहत लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पिछले दिनों बजरंग मुनि का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बजरंग मुनि दास अपने समर्थकों के बीच कह रहे हैं, “यहां कई गांव में सूअरों का बाड़ा है, जहां मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपये इकट्ठा किया है. मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूं…अगर यहां तुमने कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर लाकर बलात्कार करूंगा…सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम लोग रहोगे.”

यह भी पढ़ें...

इस वायरल वीडियो का संज्ञान सीतापुर पुलिस ने भी लिया था. तब थाना खैराबाद में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था. इसी क्रम में बजरंग मुनि की गिरफ्तारी सामने आई है.

    follow whatsapp