बाराबंकी: गैस कटर लाकर ATM ही काटने लगे चोर, अचानक बज गया सायरन तो भाग खड़े हुए
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चोरों ने देर रात पीएनबी बैंक के एक एटीएम को निशाना बनाया. यहां बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से…
ADVERTISEMENT

uptak
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चोरों ने देर रात पीएनबी बैंक के एक एटीएम को निशाना बनाया. यहां बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की. हालांकि चोर एटीएम को पूरी तरह से काट नहीं पाये और मौके से भाग निकले. वहीं हैरानी की बात यह है कि चोरों ने जिस एटीएम को निशाना बनाया है, वह डीएम-एसपी ऑफिस से 100 कदम की दूरी पर है.









