UP Nagar Nikay Result: सपाइयों ने जीत के बाद लगा दिए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे? जानें सच्चाई
Fact Check : सपाइयों ने जीत के बाद लगा दिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे? | Nagar Nikay Result
ADVERTISEMENT
Fact Check : सपाइयों ने जीत के बाद लगा दिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे? | Nagar Nikay Result
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए हैं. बाराबंकी में मतगणना के बीच कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, नगर पंचायत फतेहपुर से अध्यक्ष पद पर सपा के इरशाद अहमद कमर की जीत का जश्न मनाया जा रहा था और इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं.
यूपी तक ने इस वीडियो की पड़ताल की है. पड़ताल करने के क्रम में हमने जिले के अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र से बातचीत की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जांच कराने पर पता चला कि वीडियो फतेहपुर कस्बे से संबंधित है. जांच में कुछ और वीडियो मिले हैं, जो मूल वीडियो हैं. वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. जिसके बारे में जांच कराई जा रही है. छेड़छाड़ वाले वीडियो की जांच कराई जा रही है. वीडियो से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, वीडियो से छेड़छाड़ कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के ऑडियो का इस्तेमाल किया गया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया है.
(पूरी खबर विस्तार से देखने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें.)
ADVERTISEMENT