Shivpal Yadav on Keshav:केशव मौर्य पर ऐसा बरसे शिवपाल,बता दिया और बड़ा गुंडा!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Shivpal Yadav on Keshav:केशव मौर्य पर ऐसा बरसे शिवपाल,बता दिया और बड़ा गुंडा!

social share
google news

तो केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर बरस रहे हैं चाचा शिवपाल..कह रहे केशव को बड़बोला,और बता रहे हैं वेल्ला…और चाचा शिवपाल का ये गुस्सा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर इटावा में उस वक्त फूट पड़ा जब मीडिया ने केशव मौर्य के एक ट्वीट का जिक्र कर दिया,,.वो ट्वीट जो आज सुबह-सुबह ही केशव मौर्य ने ऐसे किया जैसे वो तो बस सुबह का इंतजार ही कर रहे थे..कि बस पौ फटे,भोर हो और वो भी फट जाएं समाजवादी पार्टी पर..तो पहले केशव का वो ट्वीट देखिए जिसने शिवपाल को भंयकर गुस्सा कर दिया..तो अपने इस ट्वीट में केशव मौर्य सपा को पार्टी बताते हैं और बीजेपी को गरीबों की..केशव यहीं रुकते पीछे से एक और ट्वीट दन से कर देते हैं..,सपा को लपेटते हुए कहते हैं- सपा सरकार ज़मीनों पर अवैध क़ब्ज़ा कराने और भाजपा सरकार ग़रीबों को #प्रधानमंत्री_आवास देने के लिए प्रसिद्ध है! दरअसल केशव के इस ट्वीट के पीछे मामला था प्रयागराज का जहां अतीक की कब्जाई जमीन पर आज गरीबों को घर की चाभी दी गईं..तो केशव सुबह-सुबह एक बाद एक हमले ऐसे कर रहे थे..जैसे उनके सपने में भी या तो सपा ही सपा थी..या फिर वो सपा पर हमला करने के लिए मानो सोए ही नहीं..और जब शिवपाल यादव से इसे लेकर सवाल पूछा गया तो वो फट पड़े बोले कि वो तो पहले ही बता चुके हैं कि केशव प्रसाद मौर्य के पास कोई काम ही नहीं है..वो तो खाली बैठे-बैठे ऊलजुलूल की बातें करते हैं..शिवपाल यहीं रुके वो तो पूरा इतिहास-भूगोल ही केशव प्रसाद का बता बैठे- #UPT049

shivpal yadav slams Keshav Prasad Maurya on his tweet on spa

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT