लखनऊ विश्वविद्यालय की मुस्लिम छात्रा ने संस्कृत में हासिल की ‘महारथ’, मिले 5 गोल्ड मेडल

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

देश में धर्म, मजहब, सम्प्रदाय के लिए लड़ते लोगों को आपने देखा होगा, कहीं हिजाब के लिए तो कहीं भगवा शॉल के लिए लड़ाई है.…

social share
google news

देश में धर्म, मजहब, सम्प्रदाय के लिए लड़ते लोगों को आपने देखा होगा, कहीं हिजाब के लिए तो कहीं भगवा शॉल के लिए लड़ाई है. मगर इन सब के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय की एक मुस्लिम छात्रा गजाला ने संस्कृत में ‘महारथ’ हासिल की है. आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा गजाला को संस्कृत के अलग-अलग विषयों में 5 गोल्ड मेडल मिले हैं.

ADVERTISEMENT

गजाला ने यूपी तक से बातचीत में अपनी इस यात्रा को साझा किया है. गजाला ने ऋग्वेद के मंत्र और गायत्री मंत्र न सिर्फ याद किए हैं, बल्कि उन मंत्रों का अर्थ भी बताया है. गजाला ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजन को दिया है. उन्होंने कहा कि उनके दोनों भाइयों ने उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी.

गजाला ने कहा कि संस्कृत भाषा किसी एक धर्म विशेष की भाषा नहीं है. उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा में पढ़ाई करने को लेकर उनके घर वालों ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया है. गजाला ने बताया कि उन्हें वैदिक संस्कृत में पीएचडी करनी है और संस्कृत का प्रोफेसर भी बनना है.

(गजाला से बातचीत का पूरा वीडियो ऊपर दिए गए लिंक पर देखा जा सकता है)

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हिजाब विवाद: जानिए मुजफ्फरनगर की मुस्लिम महिलाओं ने इस मुद्दे पर क्या कहा?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT