OP Rajbhar:लो राजभर ने इन दलित नेता को मायावती के बराबर खड़ा कर दिया,और कर दिया बड़ा दावा
OP Rajbhar:लो राजभर ने इन दलित नेता को मायावती के बराबर खड़ा कर दिया,और कर दिया बड़ा दावा
ADVERTISEMENT
तो भइया आजकल मानो ओम प्रकाश राजभर अलग ही मिशन पर हैं..मिशन दलित प्रधानमंत्री बनाने का..पहले राजभर ने दलित प्रधानमंत्री के तौर मायावती को सबसे काबिल बताया था..तो अब मायावती के बाद का ऑप्शन भी बता रहे हैं..बलिया पहुंचे सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से जब दलित पीएम के उनके स्टेटमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले मायावती का नाम लिया और फिर आगे कह दिया कि अगर मायावती नहीं पसंद तो इन दलित नेता को पीएम बना दीजिए,,लेकिन किसको आप खुद ही सुन लीजिए #UPT017