यूपी: खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत, बेटे ने सुनाई गम की पूरी कहानी

मनीष सोनी

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में खाद के लिए किसान परेशान हैं. ललितपुर में खाद के लिए दो दिन से लाइन में लग रहे किसान…

social share
google news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में खाद के लिए किसान परेशान हैं. ललितपुर में खाद के लिए दो दिन से लाइन में लग रहे किसान की मौत के बाद से यह मामला गंभीर हो गया है और सरकार की किरकिरी हो रही है. घटना के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन द्वारा अपनी लापरवाही को छुपाने के लिये मृतक किसान के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भरोसा दिया गया. लेकिन ये मदद अबतक नहीं मिली है.

ADVERTISEMENT

जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिरधा ब्लॉक के नया गांव निवासी 55 वर्षीय भोगी पाल अपनी फसल की बुवाई करने के लिये खाद की आस में परेशान हो रहे थे. दो दिनों तक लगातार जुगपुरा मोहल्ले में स्थित राजपूत खाद भंडार की दुकान पर जाकर सुबह से ही खाद के लिये लाइन में लगकर इंतजार करते रहे लेकिन उनका नम्बर नहीं आया. शुक्रवार को भी इसी आशा में वह जल्दी सुबह जाकर खाद की दुकान पर लाइन में लग गए थे लेकिन अचानक तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई.

मृतक किसान भोगी पाल के 2 लड़के और 4 लड़कियां हैं. सभी लड़कियों की शादी हो चुकी है. मृतक किसान भोगी पाल के बड़े बेटे कृपाल पाल का कहना है कि वह भी अपने पिता के साथ खाद के लिए लाइन मे लगे हुए थे, लेकिन उनका नम्बर आने से पहले ही पिता की मौत हो गई. जिला प्रशासन की टीम और जिलाधिकारी ने मौके पर पहुचकर उन्हें आर्थिक मदद के रूप में 10 लाख रुपए देने का भरोसा दिया है. लेकिन अब तक उन्हें ये मदद नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT