लेटेस्ट न्यूज़

Ashraf Ahmed : अशरफ की पत्नी के पास तो नहीं है वो खास लिफाफा जिसमें छिपा है बड़ा राज़!

यूपी तक

Ashraf Ahmed : अशरफ की पत्नी के पास तो नहीं है वो खास लिफाफा जिसमें छिपा है बड़ा राज़!

ADVERTISEMENT

social share

अशरफ की ये बात एकदम सही साबित हुई.. जब 15 मार्च को अतीक और अशरफ की हत्या हुई. सवाल ये की अशरफ के उस बंद लिफाफे में क्या है.. और उससे भी बड़ा सवाल ये कि आखिर वो बंद लिफाफा कहां है.. किसके पास है.. चर्चाएं हैं कि कही अशरफ की फरार पत्नी जैनब के पास तो वो लिफाफा नहीं.. क्योंकि 1 अप्रैल को जब ये सूचना मिली कि अशरफ को बरेली से प्रयागराज पेशी के लिए पुलिस ले जा सकती है.. तो अतीक की बहनों के साथ अशरफ की पत्नी बरेली जेल के बाहर पहुंची थी. और यूपी तक से बातचीत के दौरान अशरफ की हत्या की आशंका जताई थी.. और अशरफ को मिली धमकी के बारे में भी क्या कहा था..