Ghosi By Election Result : जीतने के बाद राजीव राय ने किसको ‘तमाचा’ मारने की बात कह डाली?
तो घोसी उपचुनाव को अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.
ADVERTISEMENT
तो घोसी उपचुनाव को अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.
तो घोसी उपचुनाव को अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. 33 राउंड के चले इस मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 81, 668 हजार वोट मिले. वहीं सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 12,44,27 वोट मिले हैं. इसी के साथ सपा इस सीट को बचाने में कामयाब रही. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में यहां सपा ने ही जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद सपाइयों ने बीजेपी के तमाम नेताओं के साथ साथ सहयोगी दलों को भी खूब लपेटा
So the Ghosi by-election has now been won by Samajwadi Party candidate Sudhakar Singh by defeating BJP’s Dara Singh Chauhan by more than 42 thousand votes. In this counting of 33 rounds, BJP candidate Dara Singh Chauhan got 81, 668 thousand votes. And SP candidate Sudhakar Singh got 12,44,27 votes. With this, SP was able to save this seat. The SP had won here in the 2022 UP assembly elections. After this victory, the SPs wrapped up all the BJP leaders as well as the allies.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Open
ADVERTISEMENT