मायावती के मन में क्या है..आजकल सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है,,कि 24 कि कौन सी शह मात की बिसात बिछा रही हैं मायावती,,और ये सवाल तब और गहरा गए जब..बसपा दफ्तर में बुलाई गई बड़ी बैठक..एक ओर लोगों की निगाहें इस बैठक को लेकर थीं..तो दूसरी इस दौरान एक और हैरान करने वाली तस्वीर देखने को मिली..तस्वीर सूने पड़े बसपा दफ्तर की,,चौंकिए मत ये सच है..कभी बसपा दफ्तर की शान की गवाही देती मूर्तियां गायब मिलीं,,तो सब हैरान रह गए..बसपा दफ्तर के बाहर से कांशीराम, अंबेडकर औऱ मायावती की मूर्तियां कहां चली गईं,.क्यों हटाईं गईं,,जैसे तमाम सवाल चर्चा में आ गए..क्योंकि इन मूर्तियों की वजह से मायावती सरकार को बुतो की सरकार तक कहा गया था. #RPT0206 BSP Office statues of legends shifted to Mayawati’s residence