Vidhayak Viral Video : जब हड़काते हुए विधायक बोले कि “चांप दूंगा याद रखना”
बाढ़ की पहले से सुरक्षा तैयारी को लेकर अखरी गांव में तटबंध का काम. भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने गांव वालों से कहा कि आप लोग खुद देखें कहीं पर गड़बड़ काम हो रहा हो
ADVERTISEMENT
बाढ़ की पहले से सुरक्षा तैयारी को लेकर अखरी गांव में तटबंध का काम. भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने गांव वालों से कहा कि आप लोग खुद देखें कहीं पर गड़बड़ काम हो रहा हो
बाढ़ की पहले से सुरक्षा तैयारी को लेकर अखरी गांव में तटबंध का काम 712.8 लाख की लागत से चल रहा है. इसी का जायजा लेने के लिए विधायक महोदय मौके पर पहुंचे.
यहां पहुंचकर भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने गांव वालों से कहा कि आप लोग खुद देखें कहीं पर गड़बड़ काम हो रहा हो पीला ईट आज का इस्तेमाल हो रहा हो तो हमें बताएं। वहीं विधायक वीडियो में कह रहे हैं काम अच्छा नहीं हुआ तो चाप दूंगा, सस्पेंड करा दूंगा , f.i.r. लिखा दूंगा और पैसा वापसी करा दूंगा। वीडियो में विधायक अभी बोल रहे हैं की निर्माण कार्य में कहीं भी पीला ईट का इस्तेमाल ना हो। पीला नहीं मिल रहा है तो खंजड़ लगाओ निर्माण सामग्री में किसी भी तरीके के घटिया सामग्री का इस्तेमाल हम बर्दाश्त नहीं करेंगे
After reaching here, BJP MLA Gyan Tiwari told the villagers that you people should see for yourself, if there is wrong work being done somewhere, then tell us if yellow bricks are being used today. The same MLA is saying in the video, if the work is not good, I will slap you, suspend you, F.I.R. I will write and refund the money. In the video, the MLA is now saying that yellow bricks should not be used anywhere in the construction work. If you are not getting yellow, then use dagger, we will not tolerate the use of any kind of substandard material in construction material.