Atiq Ahmad : अतीक के इस अड्डे ने खोल दिए माफिया अतीक अहमद ने कई राज!

यूपी तक

Atiq Ahmad : अतीक के इस अड्डे ने खोल दिए माफिया अतीक अहमद ने कई राज!

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmad : अतीक के इस अड्डे ने खोल दिए माफिया अतीक अहमद ने कई राज!

social share
google news

प्रयागराज से कभी विधायक और सांसद रहे माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद से एक-एक कर के उसके सारे काले चिट्ठे खुलते जा रहे हैं. प्रयागराज को दहशत और खौफ़ में जीने के लिए मज़बूर करने वाले माफिया ब्रदर्श ने दहशतगर्दी का एक पूरा एंपायर खाड़ा कर रखा था. और दशहतगर्दी के इस एंपायर का हेड ऑफिस था, अतीक का वो ऑफिस, जहां से डॉन प्रयागराज समेत पूरे पूर्वांचल को अपने इश़ारो पर नचाता था. अतीक का ये ऑफिस हमेश से उसेक काले कारनामों का अड्डा रहा. इसी ऑफिस से अतीक अपनी राजनीतिक करियर से लेकर अपराधों का एंपार बढ़ता रहा. यूपी तक अतीक के उस ऑफिस पहुंचा जहां से वो अपने आपराधिक नेटवर्क को अपडेट करता था.

atiq ahmed shot dead

    follow whatsapp