Viral : जब बीच सड़क पर दो गुटों में हुई मारपीट, औरतों ने बिछा-बिछा कर कूटा!
Viral : जब बीच सड़क पर दो गुटों में हुई मारपीट, औरतों ने बिछा-बिछा कर कूटा!
ADVERTISEMENT
Viral : जब बीच सड़क पर दो गुटों में हुई मारपीट, औरतों ने बिछा-बिछा कर कूटा!
बीच सड़क पर हो रही इस पहलवानी को देख लीजिए. लग रहा है कि महिलाओं की दो टीमें हैं जो एक दूसरे के खून की प्यासी हो चुकी हैं. कोई किसी को सड़क पर बिछा बिछा कर मार रहा है तो कहीं कोई किसी को बीच सड़क पर दौड़ा ले रहा लेकिन पूरा मामला क्या है और कहां का है अब वो भी जान लीजिए. दरअसल ये वायरल वीडियो है अलीगढ़ के जलालपुर का है जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में ज़मीन को लेकर विवाद हो गया. मारपीट इस हद तक उतर आयी कि बीच सड़क पर महिलाओं ने ही महिलाओं के कपड़े फाड़ने की कोशिश की तो ज़मीन पर लिटा लिटा कर खूब हाथ साफ किए..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT