गरीब पति को छोड़ प्रेमी के पास चली गई थी पत्नी फिर वो हो गया मालामाल तो लौटकर लगी प्रेम दिखाने
Uttar Pradesh viral news: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को उसकी पत्नी सिर्फ इसलिए छोड़कर अपने प्रेमी के पास चली गई क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे. कई साल बीत गए तो अचानक ऐसा कुछ हुआ कि पति मालामाल हो गया.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh viral news: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को उसकी पत्नी सिर्फ इसलिए छोड़कर अपने प्रेमी के पास चली गई क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे. कई साल बीत गए तो अचानक ऐसा कुछ हुआ कि पति मालामाल हो गया. पत्नी को जब इस बात का पता चला कि पति के पास पैसे आ गए हैं, तो वो बच्चों संग आकर पति से प्रेम दिखाने लगी. उसे अपने साथ चलने के लिए कहने लगी. पर शायद पति को पुरानी बातों का मलाल था, उसने साथ रहने से इनकार कर दिया. फिर ये बात पत्नी को नागवार गुजरी और उसने कांड ही कर दिया. आइए आपको तफ्सील से इस पूरे मामले की जानकारी देते हैं.
मामला झांसी के सारमऊ गांव के रहने वाले अनिल मिश्रा का है
झांसी मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सारमऊ में अनिल मिश्रा रहते हैं. उनकी उम्र करीब 60 वर्ष है. उनके तीन भाई हैं. अनिल मिश्रा की मानें तो लगभग 22 साल पहले वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे. उनका पेशा ट्रक ड्राइवरी था. उनके पास डेढ़ एकड़ जमीन भी थी.
यही हैं अनिल मिश्रा, जो बन गए थे पुजारी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसी बीच उसकी पत्नी के किसी दूसरे व्यक्ति से प्रेम सम्बंध बन गए. उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज कराई. फिर झगड़े शुरू हुए और इन झगड़ों को घर की खराब आर्थिक स्थिति ने और भी बढ़ा दिया. अनिल मिश्रा बताते हैं कि बात यहां तक पहुंच गई कि उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा तक दर्ज करा उन्हें जेल भिजवा दिया गया. इसके बाद उनकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ जाकर रहने लगी थी. जेल से निकलने के बाद अनिल मिश्रा अपने गांव वापस आए तो पत्नी-बच्चों को गायब पाया.
निराशा और दुख के चरम में बने पुजारी और फिर अचानक आई लाखों की रकम
जीवन से निराश और दुखी होकर वह गांव से कुछ दूर प्रीतमपुर में स्थित काली मां के मंदिर पर जाकर रहने लगे. वहीं पुजारी बन गए. इसी बीच उसकी जमीन बीड़ा (बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण) में चली गई. इसका मुआवजा उन्हें 28 लाख रुपए मिला. जैसे ही इसकी जानकारी उसकी पत्नी और बच्चों को हुई तो वे उसके पास मंदिर पर जा पहुंचे. जहां उन्होंने उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की. पर अनिल मिश्रा को पुरानी बातें याद थीं और उन्होंने जाने से इनकार कर दिया.
इस बात से पत्नी और बच्चे नाराज हो गए और उनके पास रखे डेढ़ लाख रुपए छीनकर भाग गए. उन्होंने इसकी शिकायत रक्सा थाने की पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. अनिल मिश्रा कहते है कि उसका छोटा बेटा उसका नहीं है. अब पुलिस फिलहाल उनकी शिकायत की जांच कर रही है. नगर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर ऐक्शन लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT