बिरहा गायिका सरोज सरगम ने अपने गानों में मां दुर्गा को लेकर कर दी ये कैसी गंदी-गंदी टिप्पणी? यूट्यूब थंबनेल भी शर्मनाक
UP News: मिर्जापुर की बिरहा गायिका सरोज सरगम ने अपने यूट्यूब गानों में मां दुर्गा को लेकर जिस तरह की टिप्पणियां की हैं, उसने हड़कंप मचा दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: मिर्जापुर के मड़िहान की रहने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम को लेकर हिंदू संगठनों का गुस्सा चरम पर है. आरोप है कि बिरहा गायिका सरोज सरगम ने अपने गानों में मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. सरोज सरगम ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस तरह के गानों की वीडियो पोस्ट की हैं. अब इन गानों पर हो रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.
वीडियो में क्या है?
बताया जा रहा है कि सरोज सरगम ने अपने वीडियो में महिषासुर राक्षस को लेकर बिरहा गाना गाया है. आरोप है कि इस दौरान गायिका ने मां दुर्गा को लेकर विवादित टिप्पणी की है. मां दुर्गा को लेकर कई तरह की भद्दी टिप्पणियां करने की बात सामने आई है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग सरोज सरगम का विरोध कर रहे हैं और पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. विवादित गानों और विवादित यूट्यूब थंबनेल सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
विरोध में उतरे हिंदू संगठन
गायिका सरोज सरगम के खिलाफ हिंदू संगठन भी उतर आए हैं. विश्व हिंदू संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गायिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष माता सहाय मिश्र ने गायिका की गिरफ्तारी की मांग की है.
पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
बता दें कि मिर्जापुर पुलिस भी मामले को लेकर एक्शन में आ गई है. पुलिस ने आरोपी गायिका सरोज सरगम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.