लेटेस्ट न्यूज़

राहुल गांधी से हाथ मिलाते मंत्री दिनेश सिंह के बेटे की तस्वीर के पीछे की कहानी क्या है? यहां समझिए

कुमार अभिषेक

रायबरेली में राहुल गांधी की दो दिवसीय यात्रा को लेकर भाजपा खेमे में जबरदस्त सियासी हलचल देखने को मिली. एक ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री दिनेश सिंह ने राहुल गांधी के दौरे का खुलेआम विरोध किया और रास्ता रोकने जैसा प्रदर्शन किया.

ADVERTISEMENT

Rahul gandhi and dinesh singh's son
Rahul gandhi and dinesh singh's son
social share
google news

रायबरेली में राहुल गांधी की दो दिवसीय यात्रा को लेकर भाजपा खेमे में जबरदस्त सियासी हलचल देखने को मिली. एक ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री दिनेश सिंह ने राहुल गांधी के दौरे का खुलेआम विरोध किया और रास्ता रोकने जैसा प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ़ उसी दिशा (जिला विकास और समन्वय) बैठक में उनके बेटे राहुल गांधी से हंसते-हंसते हाथ मिलाते नज़र आए. खुद दिनेश सिंह भी मुस्कराते दिखे. 

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी से भाजपा में आए मनोज पांडे ने बैठक का बहिष्कार करते हुए कांग्रेस पर प्रधानमंत्री की मां के अपमान का आरोप लगाया, जिससे जिले की राजनीति में विरोध की होड़ सी मच गई. इस बैठक में जहां बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे, वहीं अंदर माहौल एकदम अलग दिखा. चाय-बिस्किट के दौर में राहुल गांधी और अन्य प्रमुख नेताओं के बीच आत्मीयता दिखी. दिनेश सिंह, जो पहले गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते थे, अब विरोध के बावजूद अनौपचारिक अंदाज़ में बैठक में नजर आए. दूसरी तरफ़, मनोज पांडे का यह बयान कि "रायबरेली में राहुल गांधी का जितना विरोध किया जा सके, किया जाएगा", अगले चुनावों को लेकर दलगत राजनीति के बदलते समीकरणों का साफ संकेत देता है.

यूपी Tak के शो यूपी की बात के नीचे दिए गए वीडियो में समझिए यूपी में चल रही इस पूरी सियासत को. इसके अलावा यह भी समझिए कि संविधान क्लब चुनाव में संजीव बालियान और सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के बीच ठाकुर बनाम जाट की सियासी खींचतान और योगी सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य की नाराजगी का क्या असर हो सकता है.

यह भी पढ़ें...

 

    follow whatsapp