योगी सरकार ने दी खिलाड़ियों को नयी सौगात, अब AC-3 टियर में करेंगे यात्रा, जानें डिटेल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों को नयी सौगात दी है. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अब एसी थ्री टियर में यात्रा कर सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई नए कदम उठाए है. दरअसल, 36वें राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग लेने जा रहे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों से मंगलवार को सीएम योगी ने संवाद किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी.

सीएम योगी ने कहा है कि सरकार ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को शासकीय सेवा का मौका देने के लिए 2% सीटें आरक्षित की हैं तो पुलिस में 500 से अधिक पदों पर नियुक्ति शुरू हो गई है. और अब राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आवागमन के लिए रेलवे की एसी थ्री टियर कोच की सुविधा भी मिलेगी.

सीएम योगी ने खुशी जताई कि इस बार के राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की अब तक की सबसे बड़ी टीम रवाना होने वाली है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछली बार जहां प्रदेश ने 20 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर 68 मेडल प्राप्त किए थे, वहीं इस बार 28 खेलों में उत्तर प्रदेश भाग ले रहा है. यह सकारात्मक बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेल के प्रति बढ़ी जागरूकता का ही परिणाम है. खेलों के इस राष्ट्रीय कुंभ में भाग लेने जा रहे 462 सदस्यीय दल को ‘टीमवर्क’ का मंत्र देते हुए मुख्यमंत्री ने सभी के शानदार प्रदर्शन के प्रति विश्वास जताया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री योगी ने ओलम्पिक पदक विजेता ललित कुमार उपाध्याय के साथ-साथ खिलाड़ी रोहन विश्नोई, प्रीति दुबे, राजकुमार पाल और सूरज कुमार को स्पोर्ट्स किट देकर उनका उत्साहवर्धन किया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार बहुत जल्द ग्राम, विकास खंड, विधानसभा, जिला और कमिश्नरी स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन करने जा रही है. अंत में सभी 18 कमिश्नरी के खिलाड़ियों के बीच प्रदेश स्तर की स्पर्धा होगी, जिसके बाद सभी को सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने खेल विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश की खेल नीति में निजी स्पोर्ट्स एकेडेमी को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक प्रावधान जरूर किए जाएं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT