अपराध के आंकड़े आए तो अखिलेश बोले- सच से आंखें न मूदें, NCRB की रिपोर्ट पढ़ें तो पुलिस बोली- हमारा क्राइम कंट्रोल सबसे अच्छा
NCRB 2023 के आंकड़ों पर UP में घमासान. अखिलेश यादव ने महिलाओं के खिलाफ सर्वाधिक अपराध दर्ज होने पर योगी सरकार को घेरा. जानिए क्यों यूपी पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है और राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन का दावा कर रही है.
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन काल में अपराध दर पर नियंत्रण के लंबे चौड़े दावे किए जाते रहे हैं. योगी सरकार इसे अपने कार्यकाल की सबसे बेहतर उपलब्धि बनाकर पेश करती रही है. इस बीच राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) 2023 के आंकड़े जारी किए गए हैं. अब इन आंकड़ों को अलग-अलग नजरिए से पेश किया जा रहा है. एक तरफ समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने यूपी में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के सर्वाधिक केस दर्ज होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, दूसरी ओर यूपी पुलिस क्राइम कंट्रोल में नेशनल एवरेज से बेहतर प्रदर्शन करने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही है.









