लेटेस्ट न्यूज़

शीला बना रही थी बच्चों के लिए खिचड़ी तभी रामवीर ने मार दी कनपटी पर गोली, 15 साल पहले की हुई लव मैरिज का क्यों किया खूनी अंत?

आमिर खान

UP News: शीला और रामवीर ने 15 साल पहले लव मैरिज की थी. मगर अब इस लव मैरिज का दर्दनाक और खूनी अंत हुआ है.

ADVERTISEMENT

Rampur, Rampur news, Rampur crime news, Rampur viral news, Rampur police, up news, up crime, रामपुर, रामपुर न्यूज, रामपुर क्राइम, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: 15 साल पहले शीला और रामवीर ने एक-दूसरे से प्यार किया. दोनों ने लव मैरिज की और अपने रिश्ते को अंजाम दिया. मगर शादी के 15 साल बाद अब इन दोनों के रिश्ते का खूनी अंत हुआ है. जिस शीला ने रामवीर पर भरोसा करके, अपनी पूरी जिंदगी उसी के नाम कर दी, उसी रामवीर ने उसकी जिंदगी छीन ली. घर में मौजूद 3 बच्चों के सामने रामपुर के इस घर में जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया.

रामवीर ने पत्नी शीला को मार दिया

शीला की उम्र 30 साल थी तो उसका पति रामवीर 35 साल का था. दोनों रामपुर के सैफनी स्थित रायपुर गांव में रहते थे. दोनों के 3 बच्चे भी थे. परिवार में सब सही चल रहा था. दोनों के प्रेम विवाह को भी 15 साल हो चुके थे. मगर पति-पत्नी के बीच हुए छोटे से विवाद ने इस घर की खुशियां छीन ली.

बताया जा रहा है कि रामवीर ने मामूली विवाद होने के बाद पत्नी शीला पर गोली चला दी. उसने उसकी कनपटी पर गोली मार दी. गोली लगते ही शीला की मौके पर ही मौत हो गई. हत्याकांड ने गांव में हड़कंप मचा कर रख दिया. पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची. तभी रामवीर ने कुछ ऐसा किया, जिससे लोग भी सकते में आ गए.

यह भी पढ़ें...

क्या तमंचा बनी विवाद की वजह?

नव भारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पूरा विवाद तमंचे की वजह से हुआ. रामवीर अपने साथ हमेशा तमंचा रखता था. वह सोते समय भी अपने साथ तमंचा रखता था. इसको लेकर शीला और रामवीर में विवाद होता था. हाल ही में पत्नी शीला ने तमंचा छिपा दिया था, जिससे वह भड़का हुआ था. ऐसे में जब शीला ने उसे तमंचा लौटाया तो रामवीर ने उसे फौरन ही गोली मार दी.

जिस समय रामवीर ने पत्नी शीला को गोली मारी, उस समय वह अपने तीनों बच्चों के लिए खिचड़ी बना रही थी. बताया ये भी जा रहा है कि रामवीर अपने बेटे को भी गोली मारना चाहता था. मगर परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे बचा लिया.

तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया आरोपी पति

पत्नी शीला को मारने के बाद पति रामवीर छत पर चढ़ गया. उसके हाथ में तमंचा भी था. मौके पर पहुंची पुलिस ने रामवीर को नीचे उतारने की काफी कोशिश की. उसे समझाया भी. काफी समझाने और घंटों की मेहनत के बाद रामवीर को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस आरोपी पति को नीचे उतारने की कोशिश करते हुए और उसे समझाते हुए.

एसपी ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर (पुलिस अधीक्षक रामपुर) विद्यासागर मिश्र ने बताया, ये मामला रायपुर माजरा गांव से सामने आया है. यहां रामवीर ने अपनी पत्नी शीला को गोली मार दी और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह छत पर चढ़ गया. पुलिस ने उसे सुरक्षित वहां से नीचे उतारा. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp