ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने छात्रों की कारों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, पूरे इलाके में फैली दहशत
ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में आधा दर्जन दबंगों ने छात्रों की कारों पर अंधाधुंध फायरिंग की. तीन वाहनों के शीशे टूट गए, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में देर रात एक डरावना घटनाक्रम सामने आया है. यहां छात्रों की कारों पर आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. तीन वाहनों में गोलियों के निशान मिले लेकिन गनीमत रही कि इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामूली कहासुनी बनी बड़ी घटना
जानकारी के अनुसार, यह घटना कुछ छात्रों और दबंगों के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी से भड़की थी. इसके बाद विवाद ने मिनटों में हिंसक रूप ले लिया और दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. कार सवार छात्रों पर हुई गोलीबारी से तीन वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली चलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. आसपास के लोग डर के मारे घरों में छिप गए और कुछ देर तक कोई भी बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही कासना थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोली लगने वाले वाहनों व आसपास के इलाके का जायजा लिया. पुलिस ने तीन कारों में लगी गोलियों के निशान दर्ज किए और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए इलाके में छापेमारी शुरू कर दी गई है. वहीं स्थानीय लोग भी इलाके में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों पर चिंता जता रहे हैं और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
किसी को नहीं आई चोट
इस घटना में कोई छात्र घायल नहीं हुआ, जिसे स्थानीय लोग और पुलिस बड़ी राहत की बात बता रहे हैं. अगर किसी को गोली लग जाती तो घटना और भी गंभीर रूप ले सकती थी. कासना थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी के सभी जिलों के DM को सीएम योगी ने डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्देश दिया, इनमें किसे रखा जाएगा?











