आजादी के पहले से लेकर अबतक देखें मुख्यमंत्रियों की पूरी लिस्ट, जानें कब कौन रहा यूपी का CM

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) देश के सबसे अहम सियासी सूबों में से एक है. अहम अपने सियासी आकार की वजह से. यूपी से 80 लोकसभा सांसद, 403 विधानसभा सदस्य चुने जाते हैं. यह संख्या भारत के सभी राज्यों के हिसाब से देखें, तो यूपी में सर्वाधिक है. यही नहीं देशभर में सबसे अधिक राज्यसभा सीटें भी यूपी के कोटे में ही हैं. यूपी से राज्यसभा के कुल 31 सांसद चुने जाते हैं. आज हम आपको उत्तर प्रदेश के इस सियासी रसूख के सबसे रसूखदार पद यानी मुख्यमंत्री के पद से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं. आप इस लेख में आजादी के पहले से लेकर अबतक, यूपी में बने सारे मुख्यमंत्रियों की सूची, उनकी पार्टी और उनके कार्यकाल की जानकारी ले पाएंगे.

आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर आजादी से पहले कोई कैसे यूपी का मुख्यमंत्री हो सकता है. आपके इस सवाल का जवाब देने से पहले हम आपको भारतीय संविधान में मुख्मंत्री पद के लिए दी गई व्यवस्था के बारे में बताते हैं.

मुख्यमंत्री पद के लिए क्या कहता है भारत का संविधान

  • संविधान के अनुच्छेद 164 के मुताबिक किसी प्रदेश में मुख्यमंत्री की नियुक्ति वहां का राज्यपाल करता है.

  • किसी विधानसभा चुनाव में जिस पार्टी को बहुमत मिलती है, उसके विधायक दल के नेता को सीएम के तौर पर नियुक्त किया जाता है.

  • यह भी पढ़ें...

    ADVERTISEMENT

  • राज्यपाल के पास नाममात्र के कार्यकारी अधिकार होते हैं. वास्तविक सत्ता मुख्यमंत्री के पास ही होती है.

  • मुख्यमंत्री पद के लिए ऐसी संवैधानिक व्यवस्था भारत के संविधान में दी गई है.

  • ADVERTISEMENT

    मुख्यमंत्री पद के लिए ऐसी संवैधानिक व्यवस्था भारत के संविधान में दी गई है. आपको बता दें कि आजादी से पहले उत्तर प्रदेश यूनाइटेड प्रोविंस का हिस्सा था. उससे भी पहले इसे यूनाइटे प्रोविंस ऑफ आगरा एंड अवध के नाम से जाना जाता था. अप्रैल 1937 में इसका नाम बदलकर यूनाइटेड प्रोविंस रखा गया. 24 जनवरी 1950 को इस यूनाइटेड प्रोविंस यानी संयुक्त प्रांत को उत्तर प्रदेश में बदला गया.

    आजादी से पहले जब भारत ब्रिटिशों के अधीन था तब अलीगढ़ के नवाब मोहम्मद अहमद सैयद खान छतारी यूनाइटे प्रोविंस ऑफ आगरा एंड अवध के पहले मुख्यमंत्री बने थे. नवाब मोहम्मद अहमद सैयद खान छतारी नेशनल एग्रीकल्चरल पार्टी से जुड़े थे. बाद में कांग्रेस ने जब समर्थन वापस ले लिया तो फिर से चुनाव हुए और गोविंद बल्लभ पंत मुख्यमंत्री बने. आजादी के बाद की बात करें तो यूपी के पहले मुख्यमंत्री कांग्रेस से गोविंद बल्लभ पंत ही बने थे.

    यहां देखिए यूपी में अबतक हुए सभी मुख्यमंत्रियों (UP CM list) की लिस्ट

    ADVERTISEMENT

    UP सरकार के 100 दिन: कई चुनौतियां, अखिलेश की मौजूदगी, सबसे पार पाते दिखे CM योगी आदित्यनाथ

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT