लेटेस्ट न्यूज़

दयाल फाउंडेशन बनाएगा 600 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल

यूपी तक

दयाल फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह दयाल को रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सम्मानित किया.

ADVERTISEMENT

dayal foundation hospital
dayal foundation hospital
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है. दयाल फाउंडेशन के संस्थापक और 'यूपी के मेडिसिन मैन' के नाम से मशहूर समाजसेवी राजेश सिंह दयाल ने लखनऊ में 600 बेड का अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की घोषणा की है. इस अस्पताल का निर्माण तेजी से चल रहा है और इसे अगले साल शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.

अस्पताल में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और क्रिटिकल केयर जैसे विभाग होंगे. इसके अलावा अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, ट्रॉमा सेंटर और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए अलग विंग भी बनाई जाएगी. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को किफायती इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. 

राजेश सिंह दयाल ने कहा,'हम चाहते हैं कि विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं हर किसी तक पहुंचे, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो. यह अस्पताल चिकित्सा तकनीक और मानवीय संवेदना का नया मानक बनेगा.'

 

 

यह अस्पताल शिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा, जहां डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही निवारक स्वास्थ्य कार्यक्रम और सामुदायिक जागरूकता अभियानों को भी प्राथमिकता दी जाएगी. इस परियोजना से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

राज्यपाल ने राजेश सिंह दयाल को किया सम्मानित

इस घोषणा से पहले, रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में राजेश सिंह दयाल को रक्षा सूत्र बांधकर सम्मानित किया. राज्यपाल ने 1.5 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और दृष्टिबाधित बच्चों के लिए किए गए योगदान की सराहना की.

    follow whatsapp