UP weather update: यूपी में मॉनसून बढ़ाने जा रहा अपनी रफ्तार, IMD ने 12 अगस्त से भारी बारिश का ये अलर्ट जारी किया
उत्तर प्रदेश में मौसम सक्रिय है. ऐसे में मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं कुछ जगहों पर बाढ़ की भी स्थिति बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है.
ADVERTISEMENT

UP weather update: उत्तर प्रदेश में मौसम सक्रिय है. ऐसे में मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं कुछ जगहों पर बाढ़ की भी स्थिति बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने एक नया पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 12 अगस्त से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि 12 अगस्त से प्रदेश में बारिश की तीव्रता और इसका दायरा एक बार फिर बढ़ना शुरू हो जाएगा. वहीं तेज बारिश का ये सिलसिला 15 अगस्त तक देखने को मिलेगा. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में भी राज्य के लोगों को मॉनसून की झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.
इस दिन से फिर सक्रिय हो रहा मानसून
मंगलवार 12 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. इस दौरान पूर्वी यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है. 14 और 15 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें...
पश्चिमी और पूर्वी यूपी में आज कैसा रहा मौसम
आज यानी 11 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिली. इन इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ीं. जिन जिलों में इसका असर देखने को मिला उनमें मुख्य रूप से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत और बुलंदशहर शामिल हैं. वहीं पूर्वी यूपी में भी मौसम कुछ ऐसा ही रहा. यहां भी कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिली हैं. जिन जिलों में बारिश हुई उनमें वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर और मिर्जापुर जैसे इलाके शामिल हैं.