लेटेस्ट न्यूज़

महाराजगंज DM की मीटिंग में अचानक स्क्रीन पर जिसने चला दी पोर्न वीडियो उस शख्स का नाम सामने आया

अमितेश त्रिपाठी

UP News: महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ऑनलाइन मीटिंग ले रहे थे. तभी वहां एक शख्स ने मीटिंग में ही पोर्न वीडियो चला दी. आगे क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

महाराजगंज, महाराजगंज न्यूज, महाराजगंज डीएम, महाराजगंज जिलाधिकारी, यूपी न्यूज, डीएम मीटिंग में चली पोर्न वीडियो, Maharajganj, Maharajganj news, Maharajganj viral news, Maharajganj viral video, Maharajganj dm, up news
Maharajganj News (अश्लील वीडियो का प्रतीकात्मक फोटो)
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से जो मामला सामने आया है, उसने सभी को चौंका दिया है. यहां एक शख्स ने जिलाधिकारी की ऑनलाइन मीटिंग में पोर्न वीडियो चला दी. अब इस मामले से हड़कंप मचा हुआ है. महाराजगंज जिलाधिकारी ने इस मामले में एसपी को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 

किसने डीएम की मीटिंग में चलाई पोर्न वीडियो?

बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा ली जा रही ऑनलाइन मीटिंग में जैसन नाम के शख्स ने पोर्न वीडियो चलाई थी. अब महाराजगंज पुलिस जैसन नाम के शख्स की जांच कर रही है और इसे पकड़ने की कोशिश कर रही है. दरअसल जिस लिंक से शख्स ऑनलाइन मीटिंग ज्वाइन की थी, उसपर जैसन ही नाम लिखा आया था.

मीटिंग में  बीएसए रिद्धि पांडेय समेत कई बड़े अधिकरी थे मौजूद

मिली जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एनआईसी सभागार से ई-चौपाल के माध्यम से मीटिंग ले रहे थे. वह बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ले रहे थे. उनके साथ शिक्षा विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें...

इस दौरान डीएम शिक्षकों, पत्रकारों और आमजन के साथ भी ऑनलाइन जुड़े हुए थे. शिक्षा अधिकारी और जनता अपनी-अपनी समस्याएं रख रहे थे. तभी जैसन नामक व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन अश्लील वीडियो प्ले कर दिया गया. एनआईसी में लगे टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगी. डीएम की नजर जैसे ही इस पर पड़ी, उन्होंने फौरन मीटिंग को बंद कर दिया. 

एसपी को दिए आदेश

डीएम ने फौरन एसपी को मामले की जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. विभाग की तरफ से मामले में केस भी दर्ज करवा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया ये भी जा रहा है कि मीटिंग में एक अन्य शख्स ने भी अभद्रता की थी. उसके खिलाफ भी पुलिस जांच कर रही है.

    follow whatsapp