UP Weather Update: अगले 48 घंटों में यूपी के इन जिलों में हो सकती है मॉनसूनी बारिश... मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट
UP Weather Update: बेशक उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों से मॉनसून की वापसी हो चुकी है. मगर अभी मौसम विभाग ने लेटेस्ट अपडेट दिया है कुछ जिले ऐसे हैं जहां मॉनसूनी बारिश हो सकती है. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश से अब मॉनसून की वापसी लगभग पूरी हो चुकी है. मौसम विभाग ने आज यानी 10 अक्टूबर को यह बड़ा अपडेट दिया है. पूर्वांचल के दक्षिणी-पूर्वी भाग को छोड़कर, राज्य के अधिकांश हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून विदा हो गया है. जो हिस्से बचे हैं वहां से भी अगले 48 घंटों के दौरान मॉनसून के वापस लौटने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

क्यों हुई मॉनसून की वापसी?
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मॉनसून पहले ही (24 और 26 सितंबर को) लौट गया था. इसके बाद जो थोड़ी-बहुत बारिश हुई थी, वह अब रुक चुकी है. वर्तमान में, प्रदेश के ऊपर कोई सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है. साथ ही, अब शुष्क पछुआ और उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इन शुष्क हवाओं के प्रभाव के कारण ही मौसम विभाग ने मॉनसून की पूरी तरह वापसी की घोषणा की है.
जिन जिलों से अभी मॉनसून की वापसी बाकी है, उनमें मुख्य रूप से पूर्वांचल के दक्षिणी-पूर्वी भाग जैसे बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर शामिल हैं. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के अंदर इन जिलों मॉनसूनी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें...
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मॉनसून की विदाई के बाद प्रदेश में मौसम आगामी कुछ दिनों तक शुष्क (साफ) बना रहेगा. आगामी 1 सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि ज्यादातर स्थानों पर तापमान सामान्य या सामान्य से कम बना रहेगा. न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.