लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather Update: यूपी में मॉनसून दिखा रहे अपने ये दो रूप... 27 सितंबर तक इन 15+ जिलों में बारिश की संभावना

यूपी तक

UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने यूपी में मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम यूपी से मॉनसून विदाई लेने को तैयार है. वहीं, पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड के इन जिलों में अभी भी मॉनसूनी बारिश की संभवना है.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश में मॉनसून संबंधी मौसम एक साथ दो अलग-अलग रूप दिखा रहा है. एक तरफ जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अगले 24 घंटों में मॉनसून की विदाई के लिए हालात अनुकूल बन गए हैं, वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल के कारण प्रदेश के पूर्वी हिस्से में फिर से बारिश होने की संभावना है. 

पश्चिमी यूपी से मानसून की वापसी

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 14 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान से लौटना शुरू हो चुका है और 22 सितंबर तक यह पश्चिम भारत के कई और हिस्सों से भी वापस जा चुका है. अब उत्तर प्रदेश के ऊपर कोई भी सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं है और निचली हवाओं में सूखी पछुआ हवाएं चल रही हैं. इस वजह से पिछले 3-4 दिनों से पश्चिमी और मध्य यूपी में मौसम सूखा बना हुआ है और आगे भी कुछ दिनों तक ऐसा ही रहने की उम्मीद है. इन सभी कारणों को देखते हुए अगले 24 घंटों में मॉनसून के पश्चिमी उत्तर प्रदेश से विदा होने की पूरी संभावना है. 

पूर्वांचल और बुंदेलखंड में बारिश की संभावना

हालांकि, एक और मौसमी घटनाक्रम बंगाल की खाड़ी में हो रहा है. वहां एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जो पश्चिम बंगाल और उत्तरी उड़ीसा के तटीय इलाकों पर केंद्रित है. इस सिस्टम के असर से 24 सितंबर से पूर्वांचल के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी या छिटपुट बारिश शुरू हो सकती है. अनुमान है कि 27 सितंबर तक बारिश का यह दौर प्रदेश के मध्यवर्ती और बुंदेलखंड क्षेत्र के कुछ हिस्सों तक भी पहुंच सकता है. 

यह भी पढ़ें...

27 सितंबर तक किन जिलों में हो सकती है बारिश?

24 अगस्त:

सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज

25 अगस्त:

बांदा, चित्रकूट (बुंदेलखंड), ललितपुर, महोबा, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र

26 अगस्त:

जौनपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, मऊ, बलिया (पूर्वी उत्तर प्रदेश)

27 अगस्त:

लखनऊ समेत मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिले

बाकी देश में कैसा रहेगा मौसम का हाल? यहां देखें:

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 24, 25, 26 और 27 सितंबर को मॉनसून की दमदार वापसी... इन 20+ जिलों में बारिश की संभावना

    follow whatsapp