लेटेस्ट न्यूज़

बागपत में प्रभारी रितु काजल, SI गायत्री राजपूत, कांस्टेबल शैली और रितु यादव ने कर दिया आनिस का एनकाउंटर!

मनुदेव उपाध्याय

यूपी के बागपत में महिला पुलिस की 'मिशन शक्ति' टीम ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया. जानें, कैसे प्रभारी रितु काजल और उनकी टीम ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया और आरोपी आनिस को पैर में गोली लगी.

ADVERTISEMENT

Baghpat encounter, women police team
Baghpat encounter, women police team
social share

उत्तर प्रदेश पुलिस में मिशन शक्ति अभियान अपना खूब असर दिखा रहा है. पहले गाजियाबाद से खबर आई कि महिला पुलिसकर्मियों ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी का एनकाउंटर कर उसे पैर में गोली मार दी. अब ऐसा ही एक मामला बागपत से सामने आया है. यहां पुलिस की मिशन शक्ति टीम की प्रभारी रितु काजल ने अपनी टीम की SI गायत्री राजपूत, कॉन्स्टेबल शैली और रितु यादव के साथ मिलकर एक आरोपी का एनकाउंटर किया है. अपनी बहन पर ही फायरिंग झोंकने के इस आरोपी को पैर में गोली लगी, जिसके बाद इसे पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें...