जेल से निकलने के बाद आजम खान की पुलिस से हो गई भिड़ंत! भड़कने का नया वीडियो आया सामने
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए. बाहर आते ही आज़म खान ने जहां अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, वहीं अब उनके नए वीडियो सामने आए हैं जिनमें वह पुलिस पर जमकर भड़कते नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Azam Khan
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और यूपी सरकार में कई बार मंत्री रह चुके आज़म खान मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए. करीब 23 महीने यानी लगभग 2 साल बाद जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिखा. भारी संख्या में कार्यकर्ता और नेता सीतापुर जेल के बाहर उमड़े रहे. बाहर आते ही आज़म खान ने जहां अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, वहीं अब उनके नए वीडियो सामने आए हैं जिनमें वह पुलिस पर जमकर भड़कते नजर आ रहे हैं.









