जेल से निकलने के बाद आजम खान की पुलिस से हो गई भिड़ंत! भड़कने का नया वीडियो आया सामने
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए. बाहर आते ही आज़म खान ने जहां अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, वहीं अब उनके नए वीडियो सामने आए हैं जिनमें वह पुलिस पर जमकर भड़कते नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और यूपी सरकार में कई बार मंत्री रह चुके आज़म खान मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए. करीब 23 महीने यानी लगभग 2 साल बाद जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिखा. भारी संख्या में कार्यकर्ता और नेता सीतापुर जेल के बाहर उमड़े रहे. बाहर आते ही आज़म खान ने जहां अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, वहीं अब उनके नए वीडियो सामने आए हैं जिनमें वह पुलिस पर जमकर भड़कते नजर आ रहे हैं.
हाईवे पर पुलिस और आज़म खान आमने-सामने
मंगलवार को जब आज़म खान सीतापुर जेल से रामपुर के लिए निकले तो रास्ते में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कई जगहों पर रोका. हाईवे पर बने बैरिकेड्स को लेकर आज़म खान भड़क गए. वायरल हो रहे वीडियो में आज़म खान कहते दिख रहे हैं - "ये कैसा इंतज़ाम है कि रास्ता ही बंद कर दिया गया." उनके साथ मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस पर नाराज़गी जताई.
मंगलवार को आजम खान की रिहाई से पहले समाजवादी पार्टी सांसद रूचि वीरा सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रामपुर में रोका था. इसी वजह से आज़म खान ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर खुलकर सवाल उठाए.
यह भी पढ़ें...
सपा नेताओं ने लगाए 'इंकलाब जिन्दाबाद' के नारे
सीतापुर जेल से रिहाई के बाद आज़म खान का काफिला रामपुर के लिए रवाना हुआ. रास्ते में बरेली में उन्होंने मीडिया से संक्षेप में कहा, 'मैं उन सबका शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मेरे लिए दुआ की.' हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें न्याय मिला है, तो उन्होंने साफ कहा - 'मैं यह नहीं कह सकता.' रामपुर पहुंचने पर सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने अपनी गाड़ी से बाहर झांका, भीड़ ने 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाए.
अखिलेश यादव ने आजम खान के जेल से बाहर आने पर किया ये वादा
77 वर्षीय आज़म खान पर दर्जनों मामले चल रहे हैं. बीते हफ्ते ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामपुर के क्वॉलिटी बार ज़मीन कब्ज़े के मामले में उन्हें जमानत दी थी. इसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे न्याय की जीत बताते हुए कहा कि सत्ता में आने पर सपा आज़म खान समेत उन सभी लोगों के झूठे मुकदमों को वापस लेगी जिन्हें राजनीतिक कारणों से परेशान किया गया है.
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने साफ किया कि आज़म खान के बहुजन समाज पार्टी में जाने की खबरें महज़ अफवाह हैं. उन्होंने कहा, 'आज़म खान साहब समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में हैं और हमेशा सपा के साथ रहेंगे.'
बीजेपी नेताओं ने हालांकि इस पर तंज कसा. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- 'आज़म खान सपा में रहें या बसपा में जाएं, 2027 में दोनों दलों की हार तय है.' रामपुर में आजम खान के खिलाफ कई केस दर्ज करवाने वाले भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि न्याय के लिए लड़ाई हमारी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: इस्लाम के पहले हमले के वक्त भारत में थे 60 करोड़ हिंदू मगर... अचानक Hindu आबादी पर ये सब क्या बोले CM योगी