23 महीने बाद जेल से बाहर निकले आजम खान की पहली तस्वीर देखिए, हाथ उठा किसे किया सलाम?
UP News: सपा के कद्दावर नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में शुमार आजम खान 23 महीने बाद आखिरकार जेल से रिहा हो गए हैं. सीतापुर जेल से आजम खान गाड़ी में सवार होकर रवाना हो गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद आजम खान ने गाड़ी में बैठकर हाथ भी हिलाया है.
आजम खान की रिहाई को लेकर सीतापुर जेल के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात रहा. आजम खान की रिहाई के समय उनके बेटे और कुछ परिजन भी वहां मौजूद रहे. माना जा रहा है कि अब आजम खान अपने परिवार के साथ रामपुर के लिए निकल चुके हैं.
बता दें कि आजम खान सीतापुर जेल के मुख्य गेट से बाहर नहीं निकले हैं. बल्कि वह सीतापुर जेल के दूसरे गेट से बाहर निकले हैं. अब वह अपने काफिले के साथ रामपुर की तरफ निकल चुके हैं. काफिले में पुलिस की गाड़ियां भी शामिल हैं. जानकारी ये भी सामने आई हैं कि जिन जिलों और क्षेत्रों से आजम खान का काफिला गुजरेगा, वहां की पुलिस भी उस दौरान अलर्ट पर रहेगी.
यह भी पढ़ें...
वीडियो देखिए
सीतापुर जेल के बाहर सुबह से थी कार्यकर्ताओं की भीड़
बता दें कि आजम खान की रिहाई की खबर कल रात ही सामने आ गई थी. ऐसे में सीतापुर जेल के बाहर आजम समर्थकों की भारी भीड़ आज सुबह से जमा हो गई थी. अपने नेता को देखने के लिए समर्थक जेल के बाहर मौजूद थे. इसी के साथ आजम खान की रिहाई का जश्न भी बना रहे थे.
आगे का रास्ता क्या?
अब जब आजम खान की रिहाई हो गई है तो सवाल उठ रहा है कि उनका अगला कदम क्या होगा? दरअसल पिछले कुछ समय से चर्चाएं हैं कि समाजवादी पार्टी और आजम खान परिवार के बीच दूरियां आ गई हैं. कभी ये भी खबर आती है कि नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर आजम खान कोई फैसला ले सकते हैं. दरअसल चंद्रशेखर ने आजम खान से जेल में मुलाकात भी की थी. हाल ही में आजम खान की बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ने की भी चर्चाएं तेज हुई हैं. अब देखना ये होगा कि आजम खान अब आगे क्या फैसला लेते हैं?