जावेद हबीब और उनके बेटे पर संभल के 150 लोगों को ठगने का आरोप! हेयर स्टाइलिस्ट ने दिया ऐसा कौनसा लालच की लोग अब पछता रहे?
Sambhal News: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे पर संभल में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. उन पर FLC नाम की कंपनी में निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप है.
ADVERTISEMENT

Sambhal News: देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ यूपी के संभल में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मुकदमे में जावेद हबीब के साथ ही उनके बेटे और तीन लोगों को नामजद किया गया है. आरोप है कि जावेद हबीब और उनके बेटे के द्वारा लोगों को उनके 50 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत पैसे बढ़ाने का झांसा देकर FLC नाम की एक कंपनी में इन्वेस्ट कराया गया. इसके साथ ही लोगों के पैसे को भी कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर कराने का काम किया गया. लेकिन इन्वेस्टर्स को बाद में जावेद हबीब या उनकी कंपनी की तरफ से कोई पैसा रिटर्न नहीं किया गया, जिसके बाद मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई. मामले में एसपी केके बिश्नोई ने एएसपी आलोक भाटी से जांच पड़ताल कराई और फिर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई के निर्देश दिए.
2023 में आयोजित हुआ था ये कार्यक्रम
दरअसल देश में अक्सर विवादों में रहने वाले मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब पर संभल के 100 से ज्यादा लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी करने के गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस की जांच पड़ताल के मुताबिक, मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट और उनके बेटे अनस हबीब ने दो साल पहले साल 2023 में संभल के सरायतरीन इलाके में स्थित रॉयल पैलेस बैंक्वेट हॉल में FLC (follicile global company) के नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया था.
लोगों को क्या लालच दिया गया था?
कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने पार्टिसिपेट किया. आरोप है कि कार्यक्रम में जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब द्वारा FLC कंपनी में इन्वेस्ट करने पर 50 से 75% तक का मुनाफा होने का लालच दिया गया. लगभग 150 लोगों के पैसे को बाइनेंस कॉइन्स और बिटकॉइन्स के नाम पर इन्वेस्ट कराया गया. बताया जा रहा है कि मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे के द्वारा लोगों की रकम को कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर कराया गया था. लेकिन मुनाफे के लिए पैसा निवेश करने वाले लोगों ने निवेश किया हुआ पैसा जब वापस मंगा जावेद हबीब और उनके बेटे सहित अन्य लोग कंपनी का शटर डाउन कर फरार हो गए. वहीं, कंपनी में खुद को डायरेक्टर बताने वाले सैफुल नाम के व्यक्ति के खाते में भी ऑनलाइन लाखों रुपए ट्रांसफर किए जाने की जानकारी सामने आई है.
यह भी पढ़ें...
किन-किन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई?
इस धोखाधड़ी के मामले में मोहम्मद हिलाल, रेहान, अमान, माजिद हुसैन और मोहम्मद नईम के द्वारा रायसत्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण रायसत्ती थाना पुलिस ने एसपी केके बिश्नोई को मामले की जानकारी दी. इसके बाद एसपी केके बिश्नोई ने एडिशनल एसपी आलोक भाटी से आरोपों की जांच कराई.
एएसपी की जांच में जावेद हबीब और उनके बेटे सहित अन्य लोगों के द्वारा लोगों को मुनाफे का लालच देकर की गई लाखों रुपए की ठगी की बात सामने आई. इसके बाफ फिर एसपी बिश्नोई के निर्देश पर रायसत्ती थाने में जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब सहित तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया.
एसपी ने क्या-क्या कहा?
केके बिश्नोई ने बताया कि संभल के रायसत्ती थाने पर लोगों के ग्रुप के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई कि उनके साथ लाखों रुपए का फ्रॉड किया गया है. लोगों ने बताया कि जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब सहित अन्य लोगों के द्वारा यह फ्रॉड किया गया है. FLC नाम की कंपनी द्वारा लोगों के साथ फ्रॉड किया गया. संभाल के रॉयल पैलेस बैंकट हॉल में एक मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोगों को बुलाया गया था. उन लोगों को 1 साल के अंदर 50 से 75% मुनाफा दिए जाने का लालच दिया गया. इसी के साथ लोगों का बाइनेंस कोइंस और बिट कॉइन्स में पैसा इन्वेस्ट कराया. जब पैसा वापस दिलाने की बात की गई तो इन लोगों के द्वारा कंपनी को बंद बताकर यह लोग यहां से फरार हो गए. जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब, सैफुल और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: ASP अनुज चौधरी की संभल से विदाई के वक्त देखने लायक रहा नजारा... सजधज कर घोड़ा-बग्गी आई पर चढ़े ही नहीं!











