2 महीने बाद होनी थी शादी उससे पहले ही संभल की टीचर के चेहरे पर फेंका गया एसिड... जिसने ये दरिंदगी की वो कौन?
संभल में स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रही टीचर पर स्कूटी सवार एक युवक ने एसिड अटैक कर दिया. एसिड अटैक के बाद शिक्षिका झुलसकर वहीं गिर पड़ी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रही टीचर पर स्कूटी सवार एक युवक ने एसिड अटैक कर दिया. एसिड अटैक के बाद शिक्षिका झुलसकर वहीं गिर पड़ी. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद पीड़िता को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
अब तक क्या-क्या सामने आया?
नखासा थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली शिक्षिका स्कूल में पढ़ाकर वापस लौट रही थी. जैसे ही शिक्षिका सिंहपुर साहनी से कुंडे की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंची, तभी स्कूटी सवार हेलमेट लगाए एक युवक ने शिक्षिका के चेहरे और पेट पर एसिड अटैक कर दिया. एसिड अटैक की घटना के बाद शिक्षिका वहीं गिर पड़ी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो स्कूटी सवार युवक मौके से फरार हो गया.
ऐसे में एक स्थानीय बुजुर्ग व्यक्ति ने शिक्षिका को उठाकर उसके घर पहुंचाया. शिक्षिका ने एसिड अटैक की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन शिक्षिका को झुलसी हुई हालत में लेकर संभल जिला अस्पताल पहुंचे. इसी बीच नाखासा थाना पुलिस भी संभल जिला अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने एसिड अटैक में झुलसने वाली शिक्षिका के बयान दर्ज कर लिए हैं. पीड़िता 20 से 25 प्रतिशत जल गई है. फिलहाल शिक्षिका को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
दो महीने बाद होने वाली थी शादी
बता दें कि एसिड अटैक में झुलसने वाली टीचर की 2 महीने बाद शादी होने वाली थी. ऐसे में अब शादी से ठीक पहले एसिड अटैक की घटना ने पुलिस की जांच पड़ताल को एक नया एंगल भी दे दिया है. शिक्षिका के मुताबिक, उसने पहले कभी हमला करने वाले युवक को नहीं देखा था. फिलहाल पुलिस इस मामले के हर एंगल की जांच करने में जुट गई है.
पीड़िता के परिजन ने क्या बताया?
पीड़िता के एक परिजन ने बताया कि 'पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले की जांच कर रही है. एसिड अटैक से झुलसी शिक्षिका का इलाज चल रहा है. लेकिन उसकी हालत फिलहाल ठीक नहीं है. इसके साथ ही परिजन ने बताया कि घटनास्थल पर जो केमिकल गिरा था, उसे छूने से हाथ में तेज जलन महसूस हो रही थी.'
पुलिस ने दी ये जानकारी
एसपी केके विश्नोई ने बताया कि दोपहर में थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टीचर जब स्कूल से पढ़ाकर वापस लौट रही थी तो घर के पास में एक स्कूटी सवार युवक द्वारा केमिकल फेंक दिया गया. इसके बाद शिक्षिका को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था. पीड़िता की बॉडी 20 से 25% तक जल गई है. फिलहाल उपचार किया जा रहा है. जिस केमिकल की वजह से यह घटना हुई है उसका फॉरेंसिक टीम के द्वारा मौके से सैंपल लिया गया है. शुरुआती जांच पड़ताल में उनके किसी परिचित व्यक्ति के द्वारा ही यह केमिकल फेंके जानें की यह जानकारी सामने आई है. जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बागपत में प्रभारी रितु काजल, SI गायत्री राजपूत, कांस्टेबल शैली और रितु यादव ने कर दिया आनिस का एनकाउंटर!