UP Weather Update: अक्टूबर के महीने में दिसंबर जैसी ठंड! यूपी में इस तारीख के बाद बदल जाएगा पूरा मौसम
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. इस बार अक्टूबर के महीने में ही यूपी के लोग अक्टूबर जैसी ठंड का एहसास कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 20 अक्टूबर के आस-पास से ठंड में तेजी से इजाफा हो सकता है.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए मौसम विभाग ने इस साल की सर्दी को लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार ठंड अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है और इसकी दस्तक समय से पहले ही हो चुकी है. दरअसल, प्रदेश में दिवाली के आगमन से पहले ही दिसंबर जैसी ठंड का एहसास होने लगा है. रात और सुबह के वक्त तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही. कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ से लेकर प्रयागराज, वाराणसी और झांसी तक के शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अपनी आलमारियों से गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.
ग्रीन जोन में पूरा यूपी, जल्द बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विभाग (IMD) ने एक राहत की खबर देते हुए बताया है कि इस वक्त प्रदेश के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं. इसका मतलब है कि 16 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान कहीं भी बारिश या तेज हवाओं के चलने का अनुमान नहीं है. मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा, जिससे पर्व-त्योहारों की तैयारियों में कोई बाधा नहीं आएगी. मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में अब हल्की उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रवाह शुरू हो गया है. यही हवाएं अगले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों के न्यूनतम तापमान में तेजी से कमी लाएंगी.
20 अक्टूबर से बढ़ने वाली है कड़ाके की ठंड
विभाग के अनुसार, 20 अक्टूबर के आस-पास से ठंड में तेजी से इजाफा हो सकता है. यह वो समय होगा जब दिन का तापमान सामान्य रहेगा, लेकिन रातें अत्यधिक सर्द और ठंडी हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें...
आज (16 अक्टूबर) मौसम सामान्य रहने वाले प्रमुख जिलों में आगरा, अलीगढ़, अंबेडकर नगर, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, बरेली, बस्ती, चंदौली, इटावा, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, कन्नौज, कौशांबी, महराजगंज, मैनपुरी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, रामपुर, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर और शामली समेत कई आस-पास के क्षेत्र शामिल हैं.