देश के रत्न रतन नवल टाटा के निधन पर सीएम योगी ने उन्हें यूं किया याद, ये बोले

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Ratan Tata
Ratan Tata.
social share
google news

Ratan Tata News: टाटा समूह के चेयरमैन और देश के प्रख्य़ात उद्योगपति रतन नवल टाटा का निधन हो गया है. रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक की लहर है. पद्म विभूषण रतन टाटा ने 9 अक्टूबर की देर रात 86 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली.

रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत राजनीतिक-सिनेमा और व्यापारिक जगत के दिग्गजों ने अपनी संवेदना व्यक्त की हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.

रतन टाटा के निधन पर मुख्यमंत्री योगी ने ये कहा

रतन टाटा के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया. सीएम योगी ने रतन टाटा के निधन पर कहा, भारत के प्रख्यात उद्योगपति, 'पद्म विभूषण' रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे. उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका सम्पूर्ण जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को समर्पित था। वे सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने आगे लिखा, ‘प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!’ 

प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया रतन टाटा को याद

पीएम नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे.  उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों को अपना मुरीद बना लिया."

ADVERTISEMENT

1937 में हुआ था जन्म

रतन टाटा 86 साल के थे, 28 दिसंबर 1937 को उनका जन्म हुआ था. वे साल 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे और इस दौरान उन्होंने बिजनेस सेक्टर में कई कीर्तिमान स्थापित करते हुए देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा समूह को बुलंदियों तक पहुंचाया. 
 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT