लेटेस्ट न्यूज़

बांदा में ब्राह्मण परिवार के घर पर चला बुलडोजर तो BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी ने SDM रजत वर्मा को धमकाया- आकर ठीक कर दू्ंगा

सिद्धार्थ गुप्ता

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में संजय पांडेय के घर बुलडोजर एक्शन किया गया. अब इसको लेकर BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी और SDM रजत वर्मा के बीच टकराव हो गया है और विधायक ने एसडीएम को धमका दिया है. जानिए पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Banda, Banda news, Banda viral news, Banda viral video, up news, up viral news, mla Prakash Dwivedi, SDM Rajat Varma, बांदा, बांदा न्यूज, यूपी न्यूज, रजत वर्मा, एसडीएम रजत वर्मा, विधायक प्रकाश द्विवेदी, एमएलएल प्रकाश द्विवेदी, यूपी न्यूज
UP News
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एसडीएम रजत वर्मा और विधायक प्रकाश द्विवेदी के बीच टकराव देखने को मिला है. विधायक प्रकाश द्विवेदी ने फोन पर एसडीएम को धमकी भी दे डाली है. विधायक ने एसडीएम को धमकाते हुए कहा है कि अगर मनमानी करोगे तो आकर ठीक कर दूंगा, जिससे बताना हो बता देना. दूसरी तरफ एसडीएम रजत वर्मा का कहना है कि उनके साथ गलत बर्ताव किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...